Diver Dies While Repairing Gate Underwater in Tenughat Jharkhand गेट रिपेयरिंग के दौरान हादसे में मजदूर की मौत, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDiver Dies While Repairing Gate Underwater in Tenughat Jharkhand

गेट रिपेयरिंग के दौरान हादसे में मजदूर की मौत

तेनुघाट में लाल बांध स्थित तेनु-बोकारो लिंक नहर में गोताखोर प्रीतम मजुमदार की मौत हो गई। वह पानी के नीचे गेट रिपेयरिंग कर रहा था, तभी सिर फंसने से हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 29 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on
गेट रिपेयरिंग के दौरान हादसे में मजदूर की मौत

तेनुघाट, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी अंतर्गत लाल बांध स्थित तेनु-बोकारो लिंक नहर में पानी के नीचे गेट रिपेयरिंग का काम कर रहे पश्चिम बंगाल के गोताखोर प्रीतम मजुमदार (24 वर्ष) की हादसे में मौत हो गई। जानकारी अनुसार शुक्रवार को बंगाल के ऑक्टोपस कंपनी को पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम दिया गया था। ऐसे में पानी के नीचे जाकर कार्य करने के दौरान गेट के हॉल में सिर फंसने से नदिया जिला के कल्याणी थाना क्षेत्र के सगुना निवासी गोताखोर की जान चली गई। मौत की सूचना पर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार जवानों संग घटना स्थल पर पहुंचे। शव को सुरक्षित निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट भिजवा दिया। वहीं इस बात की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता मंटु मजुमदार द्वारा समर्पित आवेदन पर यूडी कांड दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

घटना के संबंध में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बतया कि संविदा होने पर काम को सईद संवेदक के जिम्मे दे दिया जाता है। लाल बांध लिंक नहर में दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना को सर्वप्रथम इसकी सूचना दे दिया। और वरीय अधिकारी को भी बता दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।