ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोविस्थापितों अप्रेंटिस संघ ने बीएसएल में नियोजन देने आए 41 परीक्षार्थियों का किया विरोध

विस्थापितों अप्रेंटिस संघ ने बीएसएल में नियोजन देने आए 41 परीक्षार्थियों का किया विरोध

विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों ने गुरूवार को दुसरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुए बीएसएल में नियोजन के लिए स्कील टेस्ट देने आए 41 आवेदकों को परीक्षा...

विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों ने गुरूवार को दुसरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुए बीएसएल में नियोजन के लिए स्कील टेस्ट देने आए 41 आवेदकों को परीक्षा...
1/ 2विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों ने गुरूवार को दुसरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुए बीएसएल में नियोजन के लिए स्कील टेस्ट देने आए 41 आवेदकों को परीक्षा...
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों ने गुरूवार को दुसरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुए बीएसएल में नियोजन के लिए स्कील टेस्ट देने आए 41 आवेदकों को परीक्षा...
2/ 2विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों ने गुरूवार को दुसरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुए बीएसएल में नियोजन के लिए स्कील टेस्ट देने आए 41 आवेदकों को परीक्षा...
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोFri, 22 Oct 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों ने गुरूवार को दुसरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुए बीएसएल में नियोजन के लिए स्कील टेस्ट देने आए 41 आवेदकों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया। भारी संख्या विस्थापितों ने उक्त परीक्षार्थियों का विरोध किया। इस दौरान बीएसएल एडीएम गेट के साथ साथ एसआरयू के मुख्य द्वार पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं बोकारो इस्पात प्रबंधन ने अप्रेंटिस संघ के आंदोलन को देखते हुए टेस्ट का स्थान एचआरडी भवन से परिवर्तित करते हुए सेक्टर 4 स्थित सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट में कर दिया था। लेकिन विस्थापित संघ के सदस्य पहले एडीएम पहुंचे भी परीक्षा केंद्र परिवर्तन की सूचना पर वे एसआरयू पहुंच गए व विरोध करने लगे। परीक्षा नहीं देने से परीक्षार्थी नियोजन पाने से वंचित हो गए। लेकिन बीएसएल प्रबंधन ने इस परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

एसआरयू सेन्टर में भी होम गार्ड जवान के साथ हुई धक्का मुक्की

एसआरयू सेन्टर के पास परीक्षार्थियों के आने पर वहां पर इस दौरान विस्थापितों व होम गार्ड के जवानों के बीच बहुत देर तक धक्का-मुक्की हुई। प्रबंधन की ओर से हरि मोहन झा समेत डीएसपी बोकारो ने विस्थापितों को समझाने का काफी प्रयास किया पर विस्थापित वहां पर भी धरने में बैठ गए व स्किल टेस्ट को बाधित रखा। इधर एचआरडी भवन के गेट पर धरना में बैठे अमजद हुसैन ने कहा विस्थापितों को प्लांट ट्रेनिंग कराकर नियोजन देने की बात कही गयीं थी।छटनी के बाद बचे लगभग 7200 विस्थापितों की लिखित परीक्षा हुई। फिर इनकी सूची बनाकर डीपीएलआर से सत्यापित कराया गया व एक परिवार से एक आदमी जो उम्र में सबसे बड़ा हो का चयन हुआ व योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि उम्र के आधार पर लगभग 4200 विस्थापितों की सूची प्रबंधन ने तैयार की। इसमें से फिर तीन सूची बनाकर कुल 1500 विस्थापितो को ट्रेनिंग कराने की बात तय हुई। ट्रेनिंग इतना विलंब से शुरू हुआ कि नियोजन के लिए आवश्यक अधिकतम उम्र सीमा खत्म हो गई है। ऊपर से प्लांट ट्रेनिंग कराने से पूर्व तीसरी सूची के विस्थापितों से एफिडेविट देने की मांग की गई है।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार महतो व संचालन कैशर इमाम ने किया।

बीएसएल प्लांट के अंदर आने व जाने वाले कर्मचारी को हुई परेशानी

बीएसएल के एडीएम मेन गेट समेत प्लांट के अंदर जाने वाले सड़क को भी विस्थापितों की ओर से जाम कर दिए जाने से ए शिफ्ट व बी शिफ्ट समेत सी शिफ्ट जाने वाले बीएसएल कर्मचारियों समेत अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।प्लांट जाने वाला सड़क को जाम कर दिए जाने से कर्मचारियों को घूमकर सेक्टर 4 गांधी चौक के किनारे से या सीजेड गेट से प्लांट के अंदर जाना पड़ा।

धरना कार्यक्रम में ये रहे शामिल

धरना कार्यक्रम में अरविंद कुमार, दुर्गा महतो, सोमनाथ मुखर्जी, मुबारक अंसारी, विकास प्रमाणिक, शाहबाज, विनोद सोरेन, किशोर, सुनील मोदी, सुंदर लाल, सद्दाम हुसैन, मुकेश, सुनील, प्रमोद, सुभाष, सचिन सोरेन, सुनील सिंह, गुलाम जिलानी, पानबाबू, अनिल, शिव प्रसाद सोरेन, राज रंजन, अमोध, चाणक्य, सुरेंद्र, राज कुमार, वरुण, जानकी, अंकित, कंचन, रूपेश, राजेन्द्र, महताब, उमेश, दीपक आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें