Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChandrapura Residents Disappointed Over Vande Bharat Train Halt Exclusion

वंदे भारत का ठहराव नहीं होने से चंद्रपुरावासी मायूस

प्रधानमंत्री ने टाटा से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू की, लेकिन चंद्रपुरा में ठहराव नहीं दिया गया। स्थानीय लोग मायूस हैं, जबकि चांडिल जैसे छोटे स्टेशन पर ठहराव मिला है। वरिष्ठ नागरिकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 17 Sep 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री ने टाटा से पटना तक के लिए वंदे भारत की सुविधा तो शुरू कर दी पर फाइव प्वाइंट जंक्शन चंद्रपुरा में इसका ठहराव नहीं दिए जाने से यहां के लोग मायूस हैं। रांची-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत का भी ठहराव चंद्रपुरा में नहीं दिया गया है। दो प्रमुख ट्रेन की सुविधा से यह उपेक्षित हो गया है। चंद्रपुरा के वरिष्ठ नागरिक जदू महतो का कहना है कि चांडिल जैसे छोटे स्टेशन पर टाटा-पटना वंदे भारत का ठहराव दे दिया गया और ट्रेन वहां पर रूकने लगी पर धनबाद मंडल का प्रमुख व राजस्व देने वाला स्टेशन होने के बावजूद चंद्रपुरा की उपेक्षा कर दी गई। डीवीसी के रिटायरकर्मी अरविंद सिन्हा का कहना है कि वंदे भारत का ठहराव यहां पर दिए जाने से न सिर्फ विद्युतनगरी चंद्रपुरा बल्कि संपूर्ण बेरमो कोयलांचल के यात्रियों को लाभ होता। सीपीआई नेता इस्लाम अंसारी का कहना है कि जब भी कोई नई ट्रेन का परिचालन शुरू होता है उसमें चंद्रपुरा स्टेशन की उपेक्षा की दी जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता व झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष गणेश बरनवाल ने कहा कि रेलवे यदि यहां पर दोनों ट्रेनों का ठहराव देता तो पटना, वाराणसी आदि जगहों पर आने-जाने में इस क्षेत्र के यात्रियों को सहूलियत होती और रेलवे की आमदनी भी बढ़ती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें