Dilapidated Roads in Sector 9B and 9A Cause Trouble for Commuters सेक्टर 9 हटिया मोड़ से लेकर स्ट्रीट 11 से स्ट्रीट 16 तक की सड़क बदहाल , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDilapidated Roads in Sector 9B and 9A Cause Trouble for Commuters

सेक्टर 9 हटिया मोड़ से लेकर स्ट्रीट 11 से स्ट्रीट 16 तक की सड़क बदहाल

इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी सेक्टर 9 हटिया मोड़ से लेकर स्ट्रीट 11 से स्ट्रीट 16 तक की सड़क बदहालसेक

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 9 Sep 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
सेक्टर 9 हटिया मोड़ से लेकर स्ट्रीट 11 से स्ट्रीट 16 तक की सड़क बदहाल

नगर के सेक्टर 9बी स्थित हटिया मोड़ से लेकर स्ट्रीट 11 से स्ट्रीट 16 तक सड़क जर्जर है। यही दशा सेक्टर 9ए के स्ट्रीट एक व दो की सड़क की है। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगिरों को बडी परेशानी होती है। बारिश होने पर इस सड़कों की दशा और खराब हो जाती है। गड्डे में पानी भरा रहने के कारण जानलेवा साबित होता है। पानी का अंदाज नहीं मिलने के चलते साईकिल या बाइक सवार गिर जाते हैं। सेक्टरवासियों का कहना है कि प्रबंधन का इन सड़कों के प्रति कोई ध्यान नहीं है।

इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे के बन जाने से उसमें गिर जाने से दुर्घटना भी होने लगी है। सेक्टर नाईन बी के कई सड़कों की दशा एक जैसी है। इन सड़कों पर हमेश गंदा पानी बहता रहता है। पानी के बहाव से सड़क जर्जर हो गया है। एक कर्मचारी ने कहा कि इन सड़कों से प्रतिदिन सैकड़ों कर्मचारी ड्यूटी आना-जाना करते हैं। बिजली कटने पर रात में इन रास्तों से गुजरने में बड़ी कठनाई होती है। प्रबंधन भी इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। इस बावत बीएसएल नगर सेवा के सीजीएम कुंदन कुमार ने बताया कि बरसात के बाद सड़क बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।