ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में धमना की टीम ने जमाया कब्जा
एस एम सी क्लब पिपरा डीह उलगड्डा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र...

एस एम सी क्लब पिपरा डीह उलगड्डा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो शामिल हुए। मंत्री ने फाइनल मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं रेफरी से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। यहां एफ ए क्लब धमना और रोहनिया टांड़ के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें धमना की टीम विजेता बनी जबकि रोहनियाटांड़ उप विजेता रहे। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल खेल का रोमांच देखने लायक होता है। खिलाड़ी भी पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का जौहर प्रदर्शित करते हैं। मौके पर पंचायत के मुखिया अरविंद मुर्मू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, प्रकाश महतो, गंगा तुरी, लालबहादुर शर्मा, क्लब अध्यक्ष बाबूदास किस्कू, सचिव कामेश्वर मुर्मू, सुफल सोरेन, बुधन सोरेन, देवेंद्र कुमार महतो, वार्ड सदस्य महेंद्र सोरेन, सुनीता देवी, रीतू महतो, श्रवण टुडू, तुलसी प्रसाद मुर्मू, परमानंद हांसदा, जीतू सोरेन, धनेश्वर टुडू, सहदेव टुडू, विष्टु , रामप्रसाद मुर्मू सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
