मंईयां सम्मान योजना से वंचित होंगी लाखों महिलाएं : डॉ लंबोदर
गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि लंबित राशन कार्ड आवेदनों के कारण मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाएं वंचित हो जाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर...
बेरमो, प्रतिनिधि। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि राशन कार्ड तथा उसमें नाम नहीं होने से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने से सूबे की लाखों महिला वंचित हो जाएंगी। वर्ष 2016 से लेकर अब तक राशन कार्ड (लाल, हरा व पीला) के लिए ऑनलाइन आवेदन लंबित हैं। यह आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व राज्य स्तर पर लंबित हैं। बोकारो जिले में करीब 90 हजार से अधिक राशन कार्ड का आवेदन लंबित है। राज्य के अन्य जिलों की भी यही स्थिति है। इस कारण वैसे महिलाएं इस योजना से वंचित हो जाएंगी और सरकार का जो उद्देश्य है वह पूरा नहीं हो पाएगा। इसको देखते हुए लंबित आवेदनों की तुरंत स्वीकृति हो ताकि योजना के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर वे महिलाएं भी आवेदन जमा कर सकेंगी। राज्य सरकार को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह भी कहा है कि राशन कार्ड के आवेदन लंबित होने की वजह से संबंधित का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहा है। जिसकी वजह से कई परिवार चिकित्सा से वंचित हैं और कई लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।