ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोसीपीआई गोमिया अंचल कमेटी की बैठक

सीपीआई गोमिया अंचल कमेटी की बैठक

सीपीआई गोमिया अंचल के कार्यकर्ताओं की बैठक जीतू सिंह की अध्यक्षता में साड़म में हुई। पार्टी के राज्य कार्य समिति सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा कि बरही...

सीपीआई गोमिया अंचल कमेटी की बैठक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोMon, 14 Mar 2022 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

सीपीआई गोमिया अंचल के कार्यकर्ताओं की बैठक जीतू सिंह की अध्यक्षता में साड़म में हुई। पार्टी के राज्य कार्य समिति सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा कि बरही के रूपेश पांडेय की हत्या का मामला हो या पेटरवार में बलात्कार कांड की। सभी अपराधिक मामला है और अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। ईपीएफ ब्याज दर में किए गए कटौती की आलोचना करते हुए भाकपा नेता ने इसे मजदूर विरोधी सरकारी कार्रवाई बतलाया। बैठक में सर्वसम्मति से 20 मार्च को शहीद मजरुल हसन खां और 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया। बैठक में अंचल सचिव सोमर मांझी, अनवर रफी, देवानंद प्रजापति, मुकुंद साव, बीरबल हांसदा, धनेश्वर रविदास, बीरबल हेंब्रम, शकीला बानो, अशरफ अंसारी, खुर्शीद आलम, शान ए राजा, राजेश करमाली, समीरा देवी आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें