ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोनियमित करने की मांग को लेकर अनुबंध कर्मियों ने दिया धरना

नियमित करने की मांग को लेकर अनुबंध कर्मियों ने दिया धरना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को केंद्र परिसर में सेवा नियमित करने की मांग को लेकर धरना...

नियमित करने की मांग को लेकर अनुबंध कर्मियों ने दिया धरना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 22 Jan 2023 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को केंद्र परिसर में सेवा नियमित करने की मांग को लेकर धरना दिया। धरना के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी भी की। अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज से लेकर जांच तक प्रभावित हो गया है। अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी, एन सी, मलेरिया, टायफाइड, हीमोग्लोबिन, कोविड , ब्लड शुगर, उच्चरक्तचाप, एक्सरे जांच नही हो पा रहा है और न ही जांच के लिए कोई वैकल्पिक ब्यवस्था की गई है जिसके कारण मरीजों को निजी लैब में जांच करवाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के झुंझको, कोह, चरगी, पिछरी ओर अम्बाटोला स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लटक गया है। धरना के दौरान सिटीमुनि देवी, प्रेमलता कुमारी, बिंदु कुमारी, सुनीता कुमारी, मनोज कुमार महतो, चंपा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संजीता कुमारी, बबीता कुमारी, रीता कुमारी, अजया सिन्हा, अनिता कुमारी महतो, पूनम कुमारी, जितेन्द्र, मुरारी प्रजापति, संतोष कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें