Construction Halted on NH 320 Due to Compensation Issues in Charagi Bokaro अधिग्रहित जमीन पर बने मकान का मुआवजा राशि नहीं मिलने से रैयतों ने फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य रोका, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsConstruction Halted on NH 320 Due to Compensation Issues in Charagi Bokaro

अधिग्रहित जमीन पर बने मकान का मुआवजा राशि नहीं मिलने से रैयतों ने फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य रोका

पेटरवार फोटो 03 भुक्तभोगी महिला बिराजीअधिग्रहित जमीन पर बने मकान का मुआवजा राशि नहीं मिलने से रैयतों ने फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य रोका

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 19 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
अधिग्रहित जमीन पर बने मकान का मुआवजा राशि नहीं मिलने से रैयतों ने फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य रोका

पेटरवार, प्रतिनिधि। भारत माला परियोजना फेज वन के तहत बन रहे एन एच 320 बांध डीह (बोकारो) से रांची के सिकीदिरी तक का सड़क निर्माण कार्य में जमीन पर बने मकान का मुआवजा राशि नही मिलने के कारण चरगी में सड़क निर्माण पर ब्रेक लग गया है। चरगी में सड़क निर्माण बाधित होने के कारण पिछले कई महीने से सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। कहां फंसा है पैंच: इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार चरगी के जिस स्थान पर सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है वह जमीन और उसमें निर्मित मकान चरगी गांव निवासी बिराजी देवी का है लेकिन निर्मित मकान का मुआवजा राशि नही दिए जाने के कारण गृह स्वामी ने सड़क निर्माण पर रोक लगा रखी है जिसके कारण फोर लेन सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। इस संबंध में बिराजी देवी ने बताया कि चरगी मौजा के खाता संख्या 23, प्लॉट संख्या 337 में 10 डिसमिल जमीन है जिसका अधिग्रहण एनएचएआई की ओर से किया गया है और जमीन मुआवजा मार्च 2024 में दिया भी जा चुका है लेकिन उसी जमीन पर पक्का मकान भी है जिसका मुआवजा अभी तक जिला भू अर्जन विभाग की ओर से नही दिया गया है। अगर मकान का मुआवजा मिल जाता तो कहीं दूसरे स्थान पर अपना आशियाना बना कर रह सकते है। यह भी बताया कि मुआवजा को लेकर कई बार जिला भू अर्जन कार्यालय का चक्कर लगा चुके है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात होकर रह गया है।

क्या कहते है अधिकारी: इस संबंध में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा से बात की गई तो उसने कहा कि उक्त जमीन पर कुछ विवाद चल रहा है। इस संबंध में जब एन एच ए आई के प्रभारी शैलेंद्र कुमार से फोन पर जानना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिसके कारण उसका पक्ष नहीं लिया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें