ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोकांग्रेसी विधायक एकजुट नहीं और दूसरे पर लगा रहे आरोप: सांसद

कांग्रेसी विधायक एकजुट नहीं और दूसरे पर लगा रहे आरोप: सांसद

फुसरो/नावाडीह । प्रतिनिधि नप फुसरो के सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली स्थित कार्यालय में...

कांग्रेसी विधायक एकजुट नहीं और दूसरे पर लगा रहे आरोप: सांसद
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 01 Aug 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

फुसरो/नावाडीह । प्रतिनिधि

नप फुसरो के सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली स्थित कार्यालय में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनीं। बातचीत में झारखंड में विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर कहा कि कांग्रेसी विधायक खुद में एकजुट नहीं हैं और एनडीए के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। विधायक को क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए न कि निजी स्वार्थ पर। खुद राज्य सरकार दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है। एक और कांग्रेस विधायकों को क्लीनचीट दे रही है तो दूसरी ओर सब्जी बेचने वाले को गिरफ्तार कर रही है। डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, केन्द्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार, दीपक महतो, नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, शक्ति महतो, अशोक चौहान, राकेश कुमार, सचिन कुमार आदि थे। इधर, आजसू नावाडीह प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो व सचिव परमेश्वर महतो अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर सांसद का आशीर्वाद लिया। सोनू चौधरी, विजय महतो, दीपू अग्रवाल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें