आज के समय कंप्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी
ओम कंप्यूटर एंड कंपीटीटी क्लासेस दुगदा ने चंदुआडीह सामुदायिक भवन में वार्षिक उत्सव मनाते हुए विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण...

ओम कंप्यूटर एंड कंपीटीटी क्लासेस दुगदा ने चंदुआडीह सामुदायिक भवन में वार्षिक उत्सव मनाते हुए विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। मुख्य अतिथि प्रमुख अनिता गुप्ता, जिप सदस्य नवीन महतो, दुगदा थाना प्रभारी राजेश रंजन, मुखिया रेनू देवी थे। संस्थान के निदेशक अनूप कुमार ओझा ने सभी का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है। ओम कंप्यूटर संस्थान द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विगत दस वर्षो से तकनीकी सह रोजगार परक शिक्षा देने का काम कर रहा है। कंप्यूटर शिक्षा के बिना शिक्षा व जीवन अधूरा है। छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सफलता हासिल करना चाहिए। कंप्यूटर कोर्स के एडीसीए में दीपक कुमार ने 94 प्रतिशत, सीमा कुमारी, सक्षम कुमार, काजल कुमारी को संयुक्त रूप से 92 प्रतिशत अंक हासिल करने सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रदीप महतो, काली पांडेय, प्रो पवन शर्मा, रिंटू साह, महादेव किस्कू, दीपक चौहान सहित संस्थान के छात्र उपस्थित थे।
