सीसीएल सीकेएस का श्रमिकों के बीच जन जागरण
भारतीय मजदूर संघ के तहत कोयला कर्मचारियों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। यह आंदोलन 24 जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा, जिसमें नुक्कड़ सभाएँ और धरना प्रदर्शन शामिल हैं। झारखंड के...

फुसरो/कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर कोयला कर्मचारियों की 13 सूत्री मांगो को लेकर पर पूरे कोल इंडिया स्तर सभी अनुषंगी इकाई में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। 24 जुलाई से 15 सितंबर तक चार चरणों में द्वार सभा, खदान परिसर के अगल-बगल गांव में जन जागरण नुक्कड़ सभा तथा 15 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय पर दिया जायेगा। मंगलवार को कथारा मोड़ में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग की सभी कंपनियों में नियमित कामगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है ऐसे में नियमित गैर अधिकारी कर्मचारियों की भर्ती यथाशीघ्र की जाय।
कोयला उत्पादन में नियमित कर्मचारियों की भागीदारी न्यूनतम 50 फीसद सुनिश्चित की जाय। कथारा क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, फिरोज अंसारी, कृष्णा बहादुर, टिकैत महतो आदि थे। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र द्वारा अमलो परियोजना के अमलो चेक पोस्ट मुख्य द्वार पर कोयला कर्मचारियों के बीच श्रमिक जन जागरण चलाया गया। अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष फुली गोप तथा संचालन सचिव अजय कुमार सिंह ने किया। सीसीएल सीकेएस कार्यसमिति सह अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ पेंशन सेल सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा, मंत्री कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह एवं भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिंह उपस्थित रहे। नुनुचंद महतो, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रमोद शर्मा, बरहन लोहार, कुलदीप साव, नरेश प्रसाद, बलाल हुसैन, भुनेश्वर, भोला राम, फुलचंद किस्कू, प्रत्युष कुमार रॉय, मनोज कुमार, कुंडा सिंह, विजय, भुनेश्वर, आगास राम, शंकर दास, निरंजन वर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




