एमपीएल के लिए कोल ट्रांसपोर्टिंग को भंडारीदह में गाड़ी ऑनरों ने रोका
मैथन पावर लिमिटेड की कोल ट्रांसपोर्टिंग को भंडारीदह के मालिकों ने गाड़ियों की पासिंग और भाड़ा निर्धारण की मांग पर रोक दिया। ट्रांसपोर्ट कंपनी ने एक सप्ताह में समाधान का भरोसा दिया, जिसके बाद ही...
भंडारीदह, प्रतिनिधि। मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) की कोल ट्रांसपोर्टिंग को भंडारीदह के ऑनरों ने मंगलवार को गाड़ियों की पासिंग व भाड़ा निर्धारण की मांग पर रोक दिया। भंडारीदह स्थित रामसेतु ब्रिज के समीप गाड़ी मालिकों ने सीसीएल खासमहल-कोनार परियोजना से एमपीएल की होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को लगभग 5 घंटे तक बाधित रखा। इससे कोयला लोड व खाली हाइवा डंपरों की लंबी कतार लग गई। संजय उद्योग ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि विकास नोनिया से फोन पर ऑनरों की मांगों पर बात हुई। जिसमें एक सप्ताह में समाधान करने का भरोसा दिया गया, जिसके बाद ही गाड़ियों को जाने दिया गया। एसोसिएशन के गुलेश्वर महतो, प्रेम मांझी, मंटू मिश्रा व कुणाल महतो ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के कोलियरियों में एमपीएल का कार्य चालू करने से पूर्व यहां की गाड़ियों का पासिंग व ट्रांसपोर्टर द्वारा भाड़ा निर्धारण किया जाता था। एसोसिएशन के साथ बगैर किसी बातचीत के इस कंपनी ने काम शुरू कर दिया। कहा कि ट्रांसपोर्टर व उनके लिफ्टर की इस तरह की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक सप्ताह के भीतर यदि एमपीएल में यहां की गाड़ियों की पासिंग व वार्ता कर भाड़ा निर्धारण नहीं किया जाता है तो पुनः ट्रांसपोर्टिंग कार्य को बाधित किया जाएगा। कहा कि एमपीएल में कोयला ढुलाई करने वाले ट्रांसपोर्टर सिर्फ पावर प्लांट क्षेत्र के ऑनरों से बात कर काम चालू कर देते हैं, उन्हें अधिक ढुलाई भाड़ा भी दिया जाता है। ठीक उसी तरह कोल माइंस क्षेत्र के ऑनरों से भी बात कर काम चालू करना होगा, अन्यथा यहां से कोयला नहीं जाने दिया जाएगा। इस दौरान नरेश साव, शंभू महतो, युगल साव, जाहिद अंसारी आदि ऑनर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।