कोल इंडिया में बढ़ते निजीकरण पर मजदूरों ने मनाया विरोध दिवस
सीसीएल गोविन्दपुर भूमिगत व खुली खदान तथा एएडीओसीएम के एक्सवेशन 12 नंबर एवं ब्लास्टिंग ऑफिस ढोरी में मजदूरों को किया गया जागरूक
बेरमो/फुसरो, प्रतिनिधि। कोयला उद्योग में एटक का 9 से 14 अगस्त तक चल रहे विरोध दिवस के दौरान मंगलवार को सीसीएल गोविन्दपुर भूमिगत व खुली खदान में पीट मीटिंग की गई। एटक नेता सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि मोदी सरकार कोयला खदानों को निजी मालिकों को सौंप रही है। कोल इंडिया के खदानों को भी एमडीओ मोड़ एवं रेवेन्यू शेयरिंग में चलाने को कहा जा रहा है। बीसीसीएल के 11 खदानें तथा सीसीएल की 2 खदान रेवेन्यू में दिए जा चुके हैं। मगध क्षेत्र के संघमित्रा एवं अम्रपाली क्षेत्र के चन्द्रगुप्त को एमडीओ को दिया जा चुका है। आने वाले दिनों में और कई खदानें दी जाएंगी। कोल इंडिया के सार्वजनिक स्वरूप को खत्म किया जा रहा है। 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। एटक ने भी नारा दिया है ठीकेदारों कोल इंडिया छोड़ो। निजीकरण को रोकने के मजदूरों को जागृत करने का अभियान चलाया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा गोबिंदपुर भूमिगत खदान को बंद करने की साजिश की जा रही है। अध्यक्षता परण महतो ने की। विश्वनाथ महतो, मुखिया गुलाब चन्द्र महतो ने भी संबोधित किया। मो युसूफ, सलीम अंसारी, युगल महतो, निवारण मिस्त्री, धनेश्वर यादव, संतोषी नायक, परणी देवी, बुधनी देवी, सविता देवी आदि थे।
इधर, सीसीएल एएडीओसीएम के एक्सवेशन 12 नंबर एवं ब्लास्टिंग ऑफिस ढोरी में एमडीओ मोड़ रेवेन्यू शेयरिंग के खिलाफ पीट मीटिंग की गई। एनसीओईए के केन्द्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि सरकार नई नई स्कीम लाकर पूरी तरह से कोलियरियों को निजी मालिकों के हाथ में बेचना चाह रही है। आज मजदूरों को मिलने वाली सारी सुविधाएं में लगातार कटौती की जा रही है। इसलिए मजदूर अपनी चट्टानी एकता बनाकर सरकार के हर गलत मंसूबों को नाकाम करें। सीटू जिला उपाध्यक्ष सह एनसीओईए (सीटू) ढोरी क्षेत्रीय सचिव गोवर्धन रविदास ने कहा कि लाल झंडा और सीटू हमेशा मजदूरों की लड़ाई आगे आकर लड़ा चाहे कमर्शियल माइनिंग, एफडीआई हो और अभी एमडीओ मोड़ रेवेन्यू शेयरिंग का मामला हो, कोल इंडिया की सभी कोलियरियों में इसके खिलाफ आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। जेसीएमयू(सीटू) एरिया सचिव जयनाथ मेहता ने कहा कि सरकार जो मजदूर विरोधी स्कीम ला रही है उसका विरोध पहले भी किया गया है और आगे भी होगा। एनसीओईए सीटू ढोरी एरिया अध्यक्ष चन्द्रशेखर महतो, श्याम नारायण सतनामी, करमचंद बाउरी, कैलाश महतो, सूरज राम, रामनाथ मुर्मू, सुरजनाथ, निजाम, बबलू महतो, बिजय कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, गौरीलाल, खुबलाल रजवार, अमृत महतो, राजगीर चौहान, सोनी बाई देवी, तोरू देवी, प्रेमलता देवी, तारकेश्वरी देवी, रूक्मिणी देवी, नमिता देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।