ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारो‘साफ सुथरी लेखनी विद्यार्थियों का कौशल

‘साफ सुथरी लेखनी विद्यार्थियों का कौशल

गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग व प्रबंधन संस्थान कान्ड्रा चास में सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर एएन सिन्हा व हैंडराईिंटग एक्सपर्ट काउंसलर सह एनालाइजर अनु प्रसाद ने कार्यक्रम का...

‘साफ सुथरी लेखनी विद्यार्थियों का कौशल
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 20 Nov 2018 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग व प्रबंधन संस्थान कान्ड्रा चास में सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर एएन सिन्हा व हैंडराईिंटग एक्सपर्ट काउंसलर सह एनालाइजर अनु प्रसाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक डॉक्टर एएन सिन्हा ने कहा कि अच्छी व साफ सुथरी लेखनी विद्यार्थी के कौशल को दर्शाता है व उसके व्यक्तित्व का बखान करता है। विद्यार्थियों को स्पष्ट लिखना चाहिए। यह न केवल परीक्षा के लिए उपयोगी है बल्कि सामान्य दिनों में भी यह व्यक्ति को दूसरे से अलग करता है। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट अनु प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिखावट का सुंदर होना किसी भी विद्यार्थी के गुण, व्यक्तित्व व संस्कारों को भी परिभाषित करता है। लिखावट के माध्यम से किसी भी विद्यार्थी के आचरण उसके व्यवहार व उसकी वर्तमान मनोदशा का पता लगाया जा सकता है। मानसिक परेशानियों से ग्रसित विद्यार्थी के भाव को लिखावट के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है। देश की बहुत सारी भाषाओं पर शोध कर चुके अनु प्रसाद ने विद्यार्थियों को अच्छी लिखावट व मापदंड आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छी लिखावट नहीं होने के कारण बच्चों का व्यवहार, विचार, ध्यान लगाने की क्षमता ही नहीं बल्कि उनका पूरा शैक्षणिक विकास प्रभावित हो सकता है। विद्यार्थियों को लिखावट पर ध्यान देना चाहिए। मौके पर रवि रंजन, डॉ अरुण प्रसाद वर्णवाल, रजिस्ट्रार चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर कुमार, अविनाश कुमार, भास्कर कुमार, राजश्री नायक व अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें