ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबिजली कटौती से बच्चे नहीं कर पा रहे हैं होमवर्क

बिजली कटौती से बच्चे नहीं कर पा रहे हैं होमवर्क

शहर से सटे इलाकों के साथ साथ पूरे चास क्षेत्र में बिजली की कटौती के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बिजली कटौती के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। सुबह से रात तक बिजली की आंख...

बिजली कटौती से बच्चे नहीं कर पा रहे हैं होमवर्क
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 29 Aug 2018 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर से सटे इलाकों के साथ साथ पूरे चास क्षेत्र में बिजली की कटौती के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बिजली कटौती के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। सुबह से रात तक बिजली की आंख मिचौली के कारण बच्चों का होमवर्क भी बनाना काफी कठिन होते जा रहा है। पिछले 15 दिनों से शहर में कोई ऐसा इलाका नहीं बचा है जो बिजली की किल्लत से न जूझ रहा हो। बिजली की आंखमिचौली ने सबको परेशान कर रखा है। शहर में चास, बाइपास, नारायणपुर, पिंड्राजोरा, बालीडीह, बारी कॉपरेटिव, डुमरजोर समेत कई इलाकों में दिनभर बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी है। 12-12 घंटे पावर कट का सिलसिला जारी: इलाके में 12-12 घंटे पावर कट के कारण घर में रखे इंवर्टर भी जवाब दे दिया है। करीब 50 हजार से अधिक की आबादी पावर कट से परेशान है। मामले को लेकर समाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों की ओर से लगातार आंदोलन होने के बावजूद अबतक व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो सका है। जिस कारण क्षेत्र के लोग आंदोलन के मूड मे हैं। जो किसी भी वक्त फूट गुस्से के रूप में फूट सकता है। मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवशर्मा ने कहा चास में हालत गंभीर है। दो वर्ष पूर्व जैसे चासवासियों ने तीन दिनों तक मुख्यपथ जाम किया था। वैसे ही हालात उत्पन्न हो चुके है। मामले पर न तो विभागीय अधिकारी गंभीर है और न ही सरकार।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें