Chas Municipality Launches Drive to Free Water Sources from Encroachment जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर निगम प्रशासन ने शुरू की सख्ती, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChas Municipality Launches Drive to Free Water Sources from Encroachment

जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर निगम प्रशासन ने शुरू की सख्ती

चास नगर निगम ने जल श्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। वार्डवार तालाब क्षेत्र की जमीन को चिन्हित किया जा रहा है और अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। महतोबांध और सोलागिडीह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 30 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on
जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर निगम प्रशासन ने शुरू की सख्ती

चास। चास निगम क्षेत्र के जल श्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से सख्ती शुरू कर दी गई है। वार्डवार तालाब क्षेत्र की जमीन को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी है। महतोबांध में करीब दो एकड़, सोलागिडीह तालाब में एक एकड़, चिराचास पाण्डेय पुल सहित गरगा नदी के जमीन पर बने मकान, दुकान सहित अन्य निर्माण कार्य हटाने को लेकर भी सख्ती के साथ क्षेत्र में अभियान चलेगा। इसको लेकर सभी वार्ड में निगम की टीम जांच में जुट गई है। हालांकि शिवपूरी कॉलोनी निवासी कौशल किशोर ने महतोबांध मामले में जनहित याचिका दायर किया था। जिसमें तालाब क्षेत्र की जमीन पर करीब 20 से अधिक लोगों के अतिक्रमण की बात प्रकाश में आया था। इसमें कार्रवाई करते हुए तालाब क्षेत्र से एक चाहरदिवारी भी तोड़ी गई थी। लेकिन इसके बाद फिर करीब दो साल से अधिक समय तक अभियान बंद पड़ जाने को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि निगम प्रशासन की मामलें पर सख्ती से क्षेत्रवासियों में तालाब अतिक्रमण मुक्त होने को लेकर फिर से उम्मीद जगा है। निगम क्षेत्र में जिस तरह सिंगारीजोरिया अतिक्रमण से नाले में बदल गया है। ठिक उसी प्रकार जल्द गरगा नदी भी विभिन्न जगहों में नाला में सिमटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसमें कैलाश नगर, बाबा नगर, गाय घाट, कदमतल्ला सहित पाण्डेय पुल से आगे क्षेत्र में नदी संक्रीण होती जा रही है। इसमें विभिन्न मकान, दुकान सहित निर्माण कार्य होने को लेकर भी स्थानीय लगातार आवाज उठाते रहे है। बावजूद फर्जी कागजातों के सहारे नदी व तालाब क्षेत्र की जमीन पर स्वीकृत नक्शा से बहुमंजिला भवन बनाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। क्षेत्र में तालाब,नदी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

जल श्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करया जाएगा। वार्डवार तालाबों का मापी होगा। तालाब जमीन पर निर्माण कार्य मिलने पर टुटेंगे।

संजीव कुमार, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।