ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोपूजा कचरा निष्पादन को लेकर चास नगर निगम विशेष तैयारी

पूजा कचरा निष्पादन को लेकर चास नगर निगम विशेष तैयारी

पूजा कचरा निष्पादन को लेकर चास नगर निगम विशेष तैयारीपूजा कचरा निष्पादन को लेकर चास नगर निगम विशेष तैयारीपूजा कचरा निष्पादन को लेकर चास नगर निगम...

पूजा कचरा निष्पादन को लेकर चास नगर निगम विशेष तैयारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 22 Oct 2023 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र के पूजा पंडाल व दुर्गा मंदिरों से निकलते पूजा कचरा के निष्पादन को लेकर निगम प्रशासन की ओर से अलग व्यवस्था की तैयारी है। सभी पूजा पंडालों से पूजा कचरों का उठाव करते हुए एक जगह भंडारण रहेगा। यहां बने गड्ढ़ा में पूजा कचरा को डालते हुए उसे रिसाइकिंग करने की योजना है। इसके बाद उक्त कचरा को मांग के अनुसार अगरबत्ती सहित अन्य पूजा सामाग्री निर्माण में उपयोग को लेकर विभिन्न कंपनियों को भेजा जाएगा। उक्त बातें निगम के नगर प्रबंधक ललित लकड़ा ने बताया। उन्होंने बताया कि डंपिंग पूजा कचरा को अगरबत्ती में लाने योग्य बनाने को लेकर कई प्रक्रिया में काम करनी होगी। इसको लेकर निगम की ओर से तैयारी की जा रही है। तैयार प्लान के अनुसार इसमें काम करने को लेकर एक्पर्ट से भी जानकारी ली जा रही है। तय मानकों पर काम पूरा हो सका तो आने वाले समय पर चास नगर निगम की अन्य निगम व निकायों से अलग पहचान स्थापित करेगी।

कई शहरों में इससे तैयार हो रहा विभिन्न प्रकार का पूजा अगरबत्ती: कई शहरों में मंदिरों से निकलते पूजा कचरों से विभिन्न प्रकार का पूजा अगरबत्ती बनाया जाता है। ऐसे कचरों को एक जगह तय अवधि तक भंडारण के बाद मांग के अनुसार इसे भेजा जाता है। वहां से विभिन्न कंपनियां उक्त कचरों से तैयार मेटेरियल का उठाव करते हुए पूजा अगरबत्ती तैयार करती है। जो स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को लेकर भी उपयोगी साबित होती है। इस बाबत निगम प्रबंधक ने बताया कि शहर स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसित है। ऐसे में हर मानकों पर इस बार विशेष काम किया जा रहा है, ताकि स्मार्ट सिटी की अहर्ता को पूरा किया जा सके। साथ ही शहर से निकलते सभी प्रकार के कचरों के निस्तारण पर भी काम किया जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े