Chas Municipal Corporation Prepares for ODF Survey with Cleanliness Teams ओडीएफ सर्वेक्षण को लेकर शौचालयों के साफ-सफाई में जुटी निगम टीम, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChas Municipal Corporation Prepares for ODF Survey with Cleanliness Teams

ओडीएफ सर्वेक्षण को लेकर शौचालयों के साफ-सफाई में जुटी निगम टीम

ओडीएफ सर्वेक्षण को लेकर शौचालयों के साफ-सफाई में जुटी निगम टीमओडीएफ सर्वेक्षण को लेकर शौचालयों के साफ-सफाई में जुटी निगम टीमओडीएफ सर्वेक्षण को लेकर शौ

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 7 Oct 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
ओडीएफ सर्वेक्षण को लेकर शौचालयों के साफ-सफाई में जुटी निगम टीम

चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में ओडीएफ सर्वेक्षण को लेकर शौचालयों के साफ सफाई में निगम की टीम जुट गई है। क्षेत्र में इसी माह जांच और मार्किंग को लेकर केन्द्रीय जांच टीम के पहुंचेगी। हालांकि टीम के क्षेत्र में पहुंचने की जानकारी निगम के पास नही रहती है, बावजूद इसी माह सर्वेक्षण को लेकर पूर्व में होते गतिविधियों को लेकर निगम प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के सभी सामुदायिक शौचालय, माडुलर टायलेट के बेहतर संचालन को लेकर एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है। वार्ड मोहल्लों में साफ सफाई को लेकर टीम अलर्ट केन्द्रीय टीम क्षेत्र में बहाल सुविधाओं को लेकर क्षेत्रवासियों से फीडबैक लेगी।

साथ ही जांच दल क्षेत्र में बहाल सुविधाओं का फोटोग्राफी करते हुए रिपोर्ट विभाग को देगी। सर्वेक्षण में मिले फीडबैक के अनुसार शहर को मार्किंग मिलेगा। बेहतर स्थान प्राप्त करने वालें निकायों को नगर विकास विभाग व केन्द्रीय टीम की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस बाबत निगम के संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि जिन केटेगरी में टीम लोगों से फीडबैक लेगी, उन केटेगरी पर विशेष काम किया जा रहा है। वर्जनः केन्द्रीय टीम अपने हिसाब से शहर का भ्रमण करती है। कब और कहां टीम पहुंचेगी इसकी जानकारी नहीं दी जाती है। संजीव कुमार, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।