सीटीपीएस में नहीं होगा गेट जाम आंदोलन
डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के ठेका मजदूरों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन स्थगित कर दिया है। स्थानीय प्रबंधन और यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बीच...

चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में एएमसी/एआरसी के तहत काम करने वाले ठेका मजदूरों को एक मुश्त सूचीबद्ध करने तथा समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सोमवार से होने वाले अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के साथ स्थानीय प्रबंधन की वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया। यूनियन के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रबंधन ने मांगों को लेकर डीवीसी अध्यक्ष से बहुत जल्द वार्ता कराने का आश्वासन दिया है। इस वार्ता में यदि समस्याओं का समाधान नहीं निकला तो यूनियन आगे आंदोलन करने पर विचार करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




