चंद्रपुरा में जहां-तहां गंदगी का अंबार, बीमारी की संभावना
चंद्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी में गंदगी और खराब स्ट्रीट लाइट से लोग परेशान हैं। गंदगी के कारण महामारी फैलने का खतरा है। सफाई की जिम्मेदारी सिविल विभाग पर है, लेकिन समस्याएं बनी हुई हैं। स्ट्रीट लाइट खराब...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी व आसपास के इलाके में जहां-तहां गंदगी का ढेर पड़ा है जिसके कारण स्थानीय लोग परेशान हैं और इससे महामारी फैलने की भी संभावना है। डीवीसी कॉलोनी की साफ-सफाई का जिम्मा सिविल विभाग के जिम्मे है। समय-समय पर सफाई भी की जाती है। इसके बाद भी गंदगी भरी रहती है। बाजार इलाके के वासियों का कहना है कि सही ढंग से कूड़े-करकट की सफाई नहीं हो पाती है। बरसात में कूड़े के ढेर से दुर्गंध आता है और लोग इससे परेशान रहते हैं। डीवीसी कॉलोनी के डब्ल्यूसीबी आवासों में रहने वाले कर्मियों ने बताया कि पीछे की नाली की सफाई समय पर नहीं होती जिसके कारण सुअर, कुत्ता आदि आवारा पशु मंडराते रहते हैं। डब्ल्यूसीबी 37 नंबर के कई आवास के शौचालय जाम है जिसको अभी तक ठीक नहीं किया गया है। इसमें रहने वालों ने कई बार सिविल विभाग व एसटीपी बनाने वाली कंपनी के पास शिकायत की है और अभी तक आश्वासन ही मिलता रहा है।
स्ट्रीट लाइट खराब रहने से अंधेरा : चंद्रपुरा की डीवीसी कॉलोनी कभी रात में पूरी तरह से जगमग करती थी पर पिछले कुछ दिनों से कई इलाके में रोशनी का अभाव है। यहां के अधिकांश पोल में स्ट्रीट लाइट नहीं है। यदि है भी तो वे जल नहीं रही। रात के समय आने-जाने में कॉलोनी वासियों को भारी दिक्कत होती है। कॉलोनी के किनारे वाले इलाके में चोर उच्चके का भय हमेशा बना रहता है। अस्पताल होकर झरनाडीह जाने वाले रास्ते में बिल्कुल अंधेरा रहता है। कॉलोनी के मेन रोड पर जहां-तहां मवेशियों के बैठे रहने से दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।