Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोTribal Community Celebrates Tribal Day with Enthusiasm in Chandrapura

विद्युतनगरी चंद्रपुरा में से मना आदिवासी दिवस

चंद्रपुरा क्षेत्र के आदिवासी समाज ने धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया। विभिन्न गांवों के आदिवासी परंपरागत परिधानों में जुटे, जुलूस निकाला और एकता व अधिकार पर जोर दिया। भगवान बिरसा मुंडा व अन्य नेताओं की...

विद्युतनगरी चंद्रपुरा में से मना आदिवासी दिवस
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 9 Aug 2024 07:11 PM
हमें फॉलो करें

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा क्षेत्र के आदिवासी समाज ने यहां पर धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया। भुरसाबाद, झरनाडीह, टीएसी बस्ती, परसाडीह, बुढ़ीडीह व राजाबेड़ा सहित आसपास के गांवों के आदिवासी परिवार परंपरागत परिधानों के साथ जुटे तथा विद्युतनगरी में जुलूस निकाला तथा आदिवासी समाज की एकता व अधिकार पर जोर दिया। यहां पर भगवान बिरसा मुंडा, स्व फूलचंद सोरेन व सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर आदिवासी समाज के नेताओं ने माल्यार्पण किया। यहां के जेहरा थान सहित कई स्थलों पर आदिवासी महिलाओं ने मांदर की थाप पर नृत्य किया और अपनी खुशी प्रकट की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें