ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोचैंबर का प्रतिनिधिमंडल अंचल अधिकारी से मिला

चैंबर का प्रतिनिधिमंडल अंचल अधिकारी से मिला

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय बैद के नेतृत्व में अंचल अधिकारी चास दिलीप कुमार से उनके कार्यालय में...

चैंबर का प्रतिनिधिमंडल अंचल अधिकारी से मिला
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोMon, 12 Apr 2021 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय बैद के नेतृत्व में अंचल अधिकारी चास दिलीप कुमार से उनके कार्यालय में मिला। संजय बैद ने अंचल अधिकारी को चैंबर सदस्यों व चास के रैयतों को ऑनलाइन मालगुजारी रसीद जमा करने व जमाबंदी में त्रुटियों में सुधार नहीं होने की बताई। बैद ने बताया कि रसीद नहीं कटने के कारण उद्यमी व्यावसायियों को बैंक से लोन प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। जमाबंदी में त्रुटियों के कारण भी उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संजय बैद ने इस अवसर पर ज्ञापन भी अंचल अधिकारी को सौंपा। चास अंचल अधिकारी ने चैंबर की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक पहल की बात कही। कहा कि चैंबर अविलंब जमाबंदी में त्रुटियों को उनके समक्ष प्रस्तुत करेगा। जल्द कैंप लगाकर उन त्रुटियों को दूर करा रैयतों को राहत प्रदान कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में महेश गुप्ता, शिवकुमार मेहारिया, सज्जन अग्रवाल, हनुमान प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें