माओवादी समर दा की तलाश में ऊपरघाट पहुंची चाईबासा पुलिस
बोकारो थर्मल। मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी समर दा ऊर्फ अनमोल दा ऊर्फ सुशांत ऊर्फ लालचंद हेम्ब्रम की तलाश में चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) की पुलिस शनिवार...

बोकारो थर्मल। मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी समर दा ऊर्फ अनमोल दा ऊर्फ सुशांत ऊर्फ लालचंद हेम्ब्रम की तलाश में चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) की पुलिस शनिवार को पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट पहुंची। चाईबासा के गुदड़ी थाना के पुअनि मंटू कुमार और पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार दल-बल के साथ माओवादी समर दा के पैतृक गांव पोखरिया पंचायत के इटवाबेड़ा-जरवा (बंशी) गांव पहुंची।
पुलिस ने बताया कि 13 मई 2014 को गुदड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक, गोली, डेटोनेटर, हथियार व विस्फोट पदार्थ बरामदगी मामले में कांड संख्या-14/2014 के तहत मोस्ट वांटेड माओवादी माओवादी समर दा प्राथमिक अभियुक्त है। ऐसे में पुलिस को उसकी 9 सालों से तलाश है। वहीं पोड़ाहाट कोर्ट चाईबासा द्वारा निर्गत इश्तेहार को माओवादी के घर चिपकाया गया और उसके परिजनों से चाईबासा कोर्ट में सरेंडर करने को कहा गया है। समर दा झारखंड, बिहार व ओड़िशा की संयुक्त कमेटी का शीर्ष माओवादी है। इसके अलावा ओड़िशा एसडीएस (संबलपुर-देवनगर-सुंदरगढ़) डिवीजन का प्रभारी है।
5 जनवरी को पहुंची थी जराईकेला पुलिस: 5 जनवरी को भी जराईकेला पुलिस माओवादी समर दा के घर पहुंची थी। कांड संख्या 1/2021 के तहत उसके घर और चौक-चौराहों पर इश्तेहार चिपकाया गया था। दीघा जंगल में एक लैंड माइंस बरामदगी मामले में नामजद अभियुक्त है।
एनआईए के रडार पर भी है माओवादी समर दाः पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो अंगरक्षक की गला रेतकर हत्या मामले और अंगरक्षकों की एके 47 हथियार लूट मामले में माओवादी समर दा एनआईए के रडार पर भी है। एनआईए कोर्ट वारंट जारी करते हुए उसे ढूंढ़ रही है। गोइलकेरा थाना कांड संख्या 01/2022 के तहत नामजद अभियुक्त है।
