चास के भोलूरबांध में नवपत्रिका यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
चास के भोलूरबांध में नवपत्रिका यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़चास के भोलूरबांध में नवपत्रिका यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़चास के भोलूरबांध म

चास प्रतिनिधि। चास के पुराना बाजार सहित सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को कलश उठाकर मां के मंदिर में स्थापित कर पूजा शुरू की गई। इस दौरान मंदिरों में पवपत्रिका स्थापित किया गया। ढोल-ढाक और शंख बजाते हुए महिला, पुरुष और बच्चे इसमें शामिल रहे। गाजे बाजे के साथ भोलूरबांध से यात्रा शुरू हुई। इस दौरान पूरा क्षेत्र माता की जयघोष से गुंजायमान रहा। मान्यता है कि सप्तमी की पूजा दुर्गा पूजा उत्सव के सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है। इस दिन मां दुर्गा की मूर्तियों में प्राण-प्रतिष्ठा होती है। इस बाबत जोधाडीह दुर्गा मंदिर के पूजा समिति सदस्य उत्तम मिश्रा ने बताया कि माता दुर्गा ने सप्तमी के दिन महिषासुर का वध किया था, इसलिए सप्तमी के दिन माता की आंखें खोलकर विधिवत पूजा की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




