Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCCL Technical Director CS Tiwari Inspects Katara Coalfield Projects

सीसीएल डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन ने कोलियरियों का किया निरीक्षण

सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन सीएस तिवारी ने अपनी टीम के साथ बेरमो कोयलांचल के कथारा प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्य प्राप्ति के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 13 Oct 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएल डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन ने कोलियरियों का किया निरीक्षण

कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन सीएस तिवारी ने रविवार को अपनी टीम के साथ बेरमो कोयलांचल के कथारा प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार सहित क्षेत्र के विभागाध्यक्ष एवं सभी परियोजनाओं के संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन ने कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी व स्वांग गोविंदपुर फेस टू कोलियरी के डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग कार्यों का अवलोकन किया अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक व परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को उत्पादन एवं डिस्पैच लक्ष्य हासिल करने को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश दिए। कथारा स्थित सीसीएल अतिथि गृह में डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कथारा प्रक्षेत्र को मिले 44 लाख टन कोयले के उत्पादन एवं डिस्पैच लक्ष्य को हासिल करने में सीसीएल मुख्यालय द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।

साथ ही तकनीकी व अन्य जो समस्याएं हैं उसे दूर किया जाएगा। प्रक्षेत्र को जरूरत के अनुसार मशीनरी, पार्ट्स पुर्जे एवं अन्य संसाधन मुहैया कराने के लिए मुख्यालय प्रबंधन काफी गंभीर है। बैठक के दौरान जारंगडीह कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर ढोरी माता तीर्थालय एवं टाटा ब्लॉक के शिफ्टिंग कार्यों पर स्थानीय प्रबंधन की वर्तमान में की जा रही योजना का जायजा लिया। इस दौरान परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रबीर कुमार सेनगुप्ता व एके तिवारी, प्रभारी परियोजना पदाधिकारी कृष्ण मुरारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।