ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोसीसीएल संवेदकों ने एकजुटता पर दिया बल

सीसीएल संवेदकों ने एकजुटता पर दिया बल

जरीडीह बाजार। सीसीएल कारो परियोजना संवेदक संघ की बैठक सोमवार को कारो सामुदायिक भवन में कार्तिक महतो की अध्यक्षता में...

सीसीएल संवेदकों ने एकजुटता पर दिया बल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 12 Jul 2022 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

जरीडीह बाजार। सीसीएल कारो परियोजना संवेदक संघ की बैठक सोमवार को कारो सामुदायिक भवन में कार्तिक महतो की अध्यक्षता में हुई। संवेदकों में एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया गया। प्रबंधन से मांग किया गया कि प्रक्षेत्र में जिस कार्य का टेंडर निकलता है वह छोटे-छोटे भागों में विभक्त कर निकले ताकि यहां के छोटे-छोटे ठेकेदार का जीविकोपार्जन चलता रहे। निर्णय हुआ कि जो भी निविदा निकलेगी, उसमें संवेदक बांट कर काम करेंगे। प्रदीप रवानी, तरुण चक्रवर्ती, रंजीत महतो, रफीद मंजर, मिंटू, भरत यादव, संजय गोप, विनोद शर्मा, जितेंद्र कुमार, रामचंद्र यादव, पप्पू खान, चंदन राम, प्रताप सिंह, सोनू आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें