बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह लगी गंदगी का अंबार
बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के आवासीय इलाकों में गंदगी का आलम है। बरसात में स्थिति और भी खराब हो गई है। गांवों और शहरों में साफ-सफाई का अभाव है। स्वच्छ भारत अभियान का प्रभाव नहीं दिख रहा है। सीसीएल...
फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के आवासीय इलाकों में जगह-जगह गंदगी खुले में पड़ी देखी जा सकती है। बरसात में स्थिति और बुरी बन गई है। फुसरो शहर में भी जगह-जगह गंदगी का ढेर देखा जा सकता है। रहा सवाल गांवों का तो बेरमो, गोमिया, नावाडीह व पेटरवार प्रखंड के ग्रामीण अंचलों में भी साफ-सफाई सिर्फ कहने की बात है। सच्चाई यह है कि गली-मोहल्लों से लेकर सार्वजनिक जगहों के आसपास भी गंदगी देखी जा सकती है। अभी इस मौसम में तो आलम यह है कि सड़कों के किनारे भी गंदगी व्याप्त है। बरसात के मौसम में यह गंदगी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। इससे बीमार होने की संभावना बनी रहती है। मालूम को स्वच्छ भारत अभियान अक्सर चलाया जा रहा है। परंतु इस अभियान में गंभीरता नहीं दिखाये जाने के कारण स्थिति में बदलाव नहीं हो पा रहा है। स्वच्छता का संदेश पूरी तरह से सार्थक नहीं हो पा रहा है। हर जगह और पूरी तरह से साफ-सफाई के लिए सभी को गंभीरतापूर्वक इस अभियान को अंजाम देना होगा।
बात करें सीसीएल की तो, मुख्यालय द्वारा प्रत्येक क्षेत्र को करोड़ों रुपये सामाजिक सामूहिक एवं मजदूरों के वेलफेयर कार्य के लिए आवंटन किया जाता है। कथारा प्रक्षेत्र को भी करोड़ों रुपये व्यवस्था के रखरखाव में आवंटन होता है। बावजूद गंदगी का अंबार व आवासों का रखरखाव की स्थिति चिंता का विषय है। राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह व क्षेत्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि जल्द वृहत बैठक कर समस्याओं की सूची प्रबंधन को सौंप कर एक बड़ा आंदोलन करने पर संगठन बाध्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।