CCL Regional Advisory Committee Meeting Addresses Key Issues and Future Plans कथारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति संग प्रबंधन की वार्ता, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCCL Regional Advisory Committee Meeting Addresses Key Issues and Future Plans

कथारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति संग प्रबंधन की वार्ता

कथारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इनमें सेवानिवृत्त कामगारों की पेंशन, कोयला उत्पादन, और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी शामिल हैं। महाप्रबंधक संजय कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 29 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
कथारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति संग प्रबंधन की वार्ता

कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में कथारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति बैठक शनिवार को की गई। यूनियन प्रतिनिधियों ने सीपीआरएमएस के तहत मास्टर कार्ड उपलब्ध कराने, सेवानिवृत कामगारों को पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट के आधार पर उनके मेडिकल कार्ड का नवीनीकरण हो जाने का आधार मानने, कथारा वाशरी के एक नंबर थिकनर की मरम्मत किए जाने, सीएएमसी के तहत कामगारों के कॉलोनी व आवासों सहित अन्य जगहों पर गुणवत्ता के साथ कार्य करवाने, जारंगडीह मुख्य सड़क पर कोयले के डस्ट और प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने, सीसीएल में कार्य रहे प्राइवेट गाड़ियों के चालकों को एनआईटी के तहत वेतन भुगतान करने, क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी को दूर करने आदि समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि उनके वर्तमान 6 महीने के कार्यकाल में क्षेत्र की सभी परियोजनाएं बहुत सारी विपत्तियों से जूझ रही थी। हालांकि अधिकारियों, कामगारों एवं यूनियन प्रतिनिधियों के एकजुटता के सार्थक प्रयास ने अच्छे मुकाम के लिए रास्ता प्रशस्त कर दिया है। जारंगडीह कोलियरी को छोड़कर कथारा एवं स्वांग गोविंदपुर फेस टू कोलियरी कोयला उत्पादन एवं ओबीआर निस्तारण के कार्य में बेहतर कर रहा है। वहीं गोविंदपुर कोलियरी माइंस में घुसे पानी सहित अन्य विपत्तियों से मुकाबला करते हुए इस महीने एक प्रतिशत का ग्राफ को हासिल किया है। इस बार मुझे उम्मीद है कि प्रक्षेत्र पिछले वर्ष मिले 28 लाख टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन करेगी। कथारा एवं स्वांग वाशरी भी 8 लाख की जगह साढ़े 9 लाख टन कोयला फीड करने का कार्य करेगी। जनवरी 2025 में एक तिथि निर्धारित कर कथारा न्यू वाशरी के शिलान्यास को लेकर तैयारी अपने अंतिम चरण पर है। वहीं वर्ष 2025 में स्वांग पिपराडीह कोलियरी को अस्तित्व में लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहीं कथारा, स्वांग गोविंदपुर एवं जारंगडीह कोलियरी माइंस के विस्तारिकरण को लेकर भी प्रबंधन काफी गंभीर है। प्रबंधन की ओर से जयंत कुमार, विपिन कुमार, संजय सिंह, जेएस पैकरा, सीबी तिवारी, डॉ एमएन राम, पीओ विनोद कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश सिन्हा, एके तिवारी, वी मोहन, सूर्य प्रताप कुमार, चंदन कुमार व गुरु प्रसाद मंडल सहित एसीसी सदस्यों में पीके जयसवाल, इकबाल अहमद, सचिन कुमार, राजू स्वामी, शमसूल हक, बाल गोविंद मंडल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।