सीसीएल सीकेएस ने मजूदरों की समस्याओं पर चर्चा किया
सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक में संगठनात्मक विस्तार, कामगारों की समस्याओं और स्वतंत्रता दिवस समारोह पर चर्चा हुई। पर्यावरण दिवस 28 अगस्त को मनाया जाएगा।
फुसरो, प्रतिनिधि। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ढोरी की कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया। सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सह संयुक्त सलाहकर संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए। एजेन्डा वार्ता, संगठनात्मक तथा सदस्यता विस्तार व कामगारों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा सहित आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 सीसीएल सीकेएस ढोरी प्रक्षेत्र द्वाराक्षेत्रीय कार्यालय ढोरी खास में मनाने का निर्णय लिया गया। मिश्रा ने कहा कि आगामी 28 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा। पर्यावरण दिवस अपने संगठन की ओर से वीरांगना अमृता देवी बिश्नोई के बलिदान दिवस के याद के रूप में मनाते आ रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिंह, जिला मंत्री ललन मल्लाह, नुनुचंद महतो, अजय सिंह, हीरालाल रविदास, प्रमोद कुमार गौतम, राजेश पासवान, बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार गौतम, सोमनाथ मिश्रा, भुनेश्वर, शरद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।