अनियंत्रित होकर कार पलठीष बाल- बाल बचे कार सवार
पेटरवार फोटो 01 दुर्घटना ग्रस्त कार को देखते लोगअनियंत्रित होकर कार पलठीष बाल- बाल बचे कार सवारअनियंत्रित होकर कार पलठीष बाल- बाल बचे कार सवारअनियंत्र

पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 बोकारो- रामगढ़ पथ पर पेटरवार तेनुचौक के पास स्थित कपूर हार्डवेयर नामक दुकान में एक बेलोनो कार अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर बनाई गई दुकान को तोड़ते हुए पलटी खा गई। कार पर सवार तीन लोगों को मामूली चोट लगी है। यह घटना रविवार की रात्रि करीब 2:00 बजे की है। बताया जाता है कि बोलेनो कार संख्या (जे एच 01 ई एल 9144) रविवार की रात्रि में रांची से चलकर धनबाद की ओर जा रही थी कि कार का चालक ने पेटरवार में कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कपूर हार्डवेयर नामक दुकान को तोड़ते हुए पलटी खा गई।
कार पर चालक सहित तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है। पलटी खाई कार के पास से शराब की बोतल और मिक्चर के पैकेट भी गिरा हुआ पाया गया, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस घटना से कपूर हार्डवेयर के मालिक को जहां काफी क्षति पहुंची है वही दूसरी ओर कार भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




