Burglary at Bhindaridah Thieves Break Into Three Shops and Steal Cash and Goods भंडारीदह में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBurglary at Bhindaridah Thieves Break Into Three Shops and Steal Cash and Goods

भंडारीदह में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी

भंडारीदह में चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की, जिसमें एस्बेस्टस शीट तोड़कर सामान और पैसे चुराए गए। कैलाश गिरि के जेनरल स्टोर से 10 हजार का सामान और 1200 रुपये नकद चुराए गए। गणेश गिरि की दुकान से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 25 Dec 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on
भंडारीदह में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी

भंडारीदह, प्रतिनिधि। चन्द्रपुरा थाना अंतर्गत भंडारीदह अनिल गिरि चौक में सोमवार रात को तीन दुकान में चोरों ने दुकान की एस्बेस्टस शीट तोड़कर सामान की चोरी कर ली गई। मंगलवार सुबह जब दुकानदार अपने दुकान आये तो चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने कैलाश गिरि के जेनरल स्टोर, गणेश गिरि के शुभकामना बुक स्टाल सह पेपर दुकान एवं दिनेश प्रसाद के भारत होटल में छत की एस्बेस्टस शीट तोड़कर दुकानों से सामनो एवं गल्ले में रखे पैसे की चोरी कर ली।

कैलाश गिरि के जेनरल स्टोर से लगभग दस हजार मूल्य के ड्राई फ्रूट्स, डियो, तेल, परफ्यूम व इयर फोन अन्य कीमती सामान सहित नगदी लगभग 12 सौ रूपये, गणेश गिरि की दुकान से एक पुरानी मोबाइल, नगदी लगभग एक हजार से 12 सौ रुपये तथा भारत होटल से भी खाने पीने के सामान की चोरी की गई।

इस घटना की जानकारी चन्द्रपुरा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस अनिल गिरि चौक पहुंचकर दुकानदारों से जानकारी हासिल किया। बताते चले भंडारीदह अनिल गिरि चौक के अन्य दुकानो में कई बार चोर घटना को अंजाम दे चुके हैं। इस चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। कहा कि पुलिस को नियमित रूप से रात्रि पेट्रोलिंग करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।