ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबीएसएल: सिंटर प्लांट में रिकॉर्ड उत्पादन

बीएसएल: सिंटर प्लांट में रिकॉर्ड उत्पादन

बीएसएल के सिंटर प्लांट विभाग ने अक्टूबर 2005 के अपने पिछले रिकार्ड उत्पादन 547822 टन के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष अगस्त माह में 553420 टन उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित...

बीएसएल: सिंटर प्लांट में रिकॉर्ड उत्पादन
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSat, 01 Sep 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएल के सिंटर प्लांट विभाग ने अक्टूबर 2005 के अपने पिछले रिकार्ड उत्पादन 547822 टन के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष अगस्त माह में 553420 टन उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। मौके पर एस के सिंह ने पी के मोहन, ए साधु, एलएन पात्रा, ए हाजरा व सिंटर प्लांट विभाग के अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। यह कीर्तिमान आरएमएचपी, ब्लास्ट फर्नेस व यातायात विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के आपसी समन्वयन व सहयोग से संभव हो सका है। टैंडम मील में वर्क रोल बैलेंसिंग का उद्घाटन: बीएसएल के सीआरएम विभाग के टैंडम मील में शनिवार को वर्क रोल बैलेंसिंग व बैक अप रोल बैलेंसिंग का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) एस के सिंह ने किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर सी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी (सी आर एम) डी एन मोहंती व महाप्रबंधक (सीआरएम) राकेश के साथ बड़ी संख्या में सीआरएम के वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मशीन से उत्पाद की गुणवत्ता में बेहतरी आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें