Brahmarshi Youth Forum Meeting Decides Annual Picnic and Honors Achievements ब्रह्मर्षि युवा मंच का वार्षिक वनभोज दो फरवरी को, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBrahmarshi Youth Forum Meeting Decides Annual Picnic and Honors Achievements

ब्रह्मर्षि युवा मंच का वार्षिक वनभोज दो फरवरी को

चंदनकियारी में ब्रह्मर्षि युवा मंच की बैठक हुई, जिसमें वार्षिक वनभोज 2 फरवरी 2025 को फतूडीह गांव में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शिक्षा और रोजगार में विशेष सफलता हासिल करने वालों को सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 30 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
ब्रह्मर्षि युवा मंच का वार्षिक वनभोज दो फरवरी को

चंदनकियारी। ब्रह्मर्षि युवा मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मंच का वार्षिक वनभोज दो फरवरी 2025 को चंदनकियारी के फतूडीह गांव में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। मंच के पत्रिका का लेख संग्रह करके उसका विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारूप तैयार करने के लिए पांच जनवरी को चंदनकियारी में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व उपस्थित सदस्यों ने सदस्यता बढ़ाने, छात्रावास निर्माण, शिक्षा, कृषि, स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्यशाला, सेमिनार आयोजित करने का सुझाव को रखा। बैठक में सत्यनारायण सिंह चौधरी, सागर माहथा, शरद चन्द्र शर्मा, राजाराम शर्मा, विकास माहथा, भुतनाथ शर्मा, आनन्द माहथा, सुजीत कुमार राय, मदन मोहन माहथा, धर्मेन्द्र माहथा तथा भागीरथ शर्मा , आनंद लाल महथा समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।