ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोजिले के सरकारी स्कूलों में जल्द मिलेगी किताबें

जिले के सरकारी स्कूलों में जल्द मिलेगी किताबें

शैक्षणिक सत्र में पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अबतक किताबें नहीं मिल पायी हैं। इस बाबत स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिक्षा विभाग को जरूरी निर्देश दिया है, जिसमें बीते वर्ष छात्रों को...

जिले के सरकारी स्कूलों में जल्द मिलेगी किताबें
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 13 Jun 2018 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

शैक्षणिक सत्र में पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अबतक किताबें नहीं मिल पायी हैं। इस बाबत स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिक्षा विभाग को जरूरी निर्देश दिया है, जिसमें बीते वर्ष छात्रों को दी गई पुरानी किताबें एकत्रित करने को कहा गया। पुरानी किताबें एकत्रित कर बुक बैंक बनाया जाएगा, जिससे काफी हद तक छात्रों को किताबों की किल्लत से मुक्ति मिल जाएगी। विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र अब पुरानी किताबों से ही काम चलाएंगे। शिक्षा विभाग से जल्द जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में नई किताबें भी उपलब्ध करा दी जाएंगी, जबकि किताब वितरण को लेकर शिक्षा विभाग ने मानक तैयार कर दिया है। यह पहला अवसर है, जब छात्रों के बीच किताब वितरण के लिए प्राथमिकताएं तय की गयी हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बुक बैंक में किताब जमा करने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन छात्रों ने बेहतर स्थिति में अपनी किताब जमा करायी है, उसे पहले किताब दी जाएगी। सत्र-2018-19 के लिए विभिन्न प्रखंडों में नई किताबों की आपूर्ति जल्द की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। ऐसे छात्र जिन्होंने अच्छी स्थिति में अपनी पाठय पुस्तकें स्कूल के बुक बैंक में जमा करायी हैं। स्कूल में नए नामांकन लेने वाले छात्रों को नई किताबें दी जाएंगी। जिन छात्रों ने अधिकतम अंक हासिल किया, उन्हें भी नई किताबें दी जाएंगी। इसके अलावा जिन छात्रों को पूर्व में अच्छी किताबें नहीं मिली हो, उन्हें भी नई पुस्तकें दी जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें