Book Exhibition Promotes Hindi Language and Literature at Central School Chandrapura केवि चंद्रपुरा में हिंदी पखवाड़ा पर पुस्तक प्रदर्शनी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBook Exhibition Promotes Hindi Language and Literature at Central School Chandrapura

केवि चंद्रपुरा में हिंदी पखवाड़ा पर पुस्तक प्रदर्शनी

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के पुस्तकालय में हिंदी पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों में हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने के लिए पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य संजय प्रसाद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 18 Sep 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
केवि चंद्रपुरा में हिंदी पखवाड़ा पर पुस्तक प्रदर्शनी

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के पुस्तकालय में हिंदी पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों में हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने व पठन-पाठन की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य संजय प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति और पहचान की आत्मा है। पुस्तकें जीवन की सबसे बड़ी धरोहर हैं और छात्रों को अपने ज्ञान व दृष्टिकोण का विस्तार करने के लिए नियमित रूप से पुस्तकालय व पुस्तक का उपयोग करना चाहिए। प्रदर्शनी में महान लेखक प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर, सुभद्रा कुमारी चौहान आदि की प्रमुख कृतियों के साथ-साथ विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र एवं बाल साहित्य की पुस्तकों का संग्रह प्रदर्शित किया गया।

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पुस्तकों का अवलोकन किया और इसके महत्व को समझा। मौके पर प्रधानाध्यापक महेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष बिनोद कुमार, शिक्षिका रुशाली, राजश्री सिंह, सतीश कुमार आदि थे। कार्यक्रम में राजभाषा समिति के सदस्यों सहित शिक्षकों की सहभागिता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।