बोकारो में काव्य गोष्ठी का आयोजन
बोकारो में महिलाओं ने एक काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न कवियों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ परमेश्वर भारती ने की और कनक लता राय ने मंच...

बोकारो। बोकारो की महिलाओं ने काव्य -गोष्ठी का आयोजन किया। इंडिया वर्ल्ड फाउंडेशन की बोकारो इकाई की ओर से हुए काव्य-पाठ का शुभारंभ करुणा कलिका के सरस्वती वंदना से किया। कनक लता राय के मंच संचालन व डॉ परमेश्वर भारती की अध्यक्षता के साथ ही कवि व कवयित्रियों के काव्य-पाठ द्वारा काव्यरसधारा बही। सुधा रानी ने विस्मृतियों के दरख्त, शीर्षक कविता, गीता सिंह ने अनवरत चलता ये जीवन, डॉ आशा पुष्प ने शिकायत समय से, अनिता किरण ने मन बावरे कस्तुरी सिन्हा ने ओ री गुड़िया, कल्पना केसर ने तपस्वी राम, अमृता शर्मा ने मैं गीत हूँ, करुणा कलिका ने मूर्त्त रुप ना दे सका जो, कनक लता राय ने ज़ख्म का पाठक र सभी को झूमाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।