
रामरुद्र विद्यालय का पूर्व छात्र का आईआईटी खड़गपुर में चयन
संक्षेप: बोकारो के रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व छात्र दीप मित्रा का आईआईटी खड़गपुर में खनन अभियांत्रिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के लिए चयन हुआ है। दीप ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में विद्यालय टॉपर...
बोकारो। रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास के पूर्ववर्ती छात्र दीप मित्रा का आईआईटी खड़गपुर में माइनिंग इंजीनियरिंग (खनन अभियांत्रिकी) शाखा में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए चयन हुआ है। दीप ने अपनी दसवीं की शिक्षा इसी विद्यालय से पूरी की थी, जहां उन्होंने राज्य स्तर पर तृतीय स्थान एवं विद्यालय टॉपर का गौरव प्राप्त किया था। इसके पश्चात उन्होंने बारहवीं की परीक्षा में भी जिला टॉपर बनकर विद्यालय का नाम पुनः रोशन किया। दीप की उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने दीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




