ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबोकारो स्टील प्लांट को घाटा से उबारना पहली प्राथमिकता

बोकारो स्टील प्लांट को घाटा से उबारना पहली प्राथमिकता

भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस समारोह बीएमएस के महामंत्री कृष्णा राय के नेतृत्व में सेक्टर 3 सी सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सम्मानित अतिथियों ने 10...

बोकारो स्टील प्लांट को घाटा से उबारना पहली प्राथमिकता
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोMon, 24 Jul 2017 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस समारोह बीएमएस के महामंत्री कृष्णा राय के नेतृत्व में सेक्टर 3 सी सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सम्मानित अतिथियों ने 10 नारियल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय नेता कोयला व स्टील के प्रभारी सह एनजेसीएस सदस्य डा. बसन्त कुमार राय ने कहा कि बीएमएस एक श्रमिक संगठन नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अंग है। बीएमएस एक गैर राजनीतिक मजदूरों की ओर से संचालित संगठन है। डा. समर सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट को घाटा से उबारना हम सबों की पहली प्राथमिकता है। समारोह में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बीएमएस मजदूरों का सच्चा हितैषी है। बोकारो स्टील प्लांट के श्रमिक समस्या के समाधान हेतु यूनियन की ओर से जो भी आंदोलन किया जाएगा उसका पूर्ण समर्थन रहेगा।स्टील फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र मोहलता ने विनिवेश का विरोध किया। कार्यक्रम के आरंभ में संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी, बाबा विश्वकर्मा व भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। सभा को संबोधित करने वाले में बीएमएस के सभा को संबोधित करने वालों में केसी ण, आरएस चौधरी, बिनोद कुमार, रंजय कुमार, सीएस सिंह, पांडव दास, राजेन्द्र ठाकुर, आरएन लाल, आनंद लाल महतो, महादेव मेादी, वाई महतो, बादल च्रदं बाउरी, पोलित महतो, संतोश ठाकुर, राम सुमेर सिंह, संजय कुमार, केसी महतो, एके पांडेय, यूसी दूबे, रितेश त्रिपाठी, शंकी तुरी, अजीत नायक आदि ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें