Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Reviews Progress of Jal Jeevan Mission and Swachh Bharat Mission
जलकर की वसूली में लाए सुधार : डीडीसी

जलकर की वसूली में लाए सुधार : डीडीसी

संक्षेप: जलकर की वसूली में लाए सुधार : डीडीसीजलकर की वसूली में लाए सुधार : डीडीसीजलकर की वसूली में लाए सुधार : डीडीसीजलकर की वसूली में लाए सुधार : डीडीसीजलकर क

Sat, 26 July 2025 05:29 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बोकारो
share Share
Follow Us on

बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) एवं स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) व स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (सीसीजी) के प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लाने एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से कई दिशा-निर्देश दिया। डीडीसी ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं का हस्तांतरण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को शीघ्र किया जाए। साथ ही, जलकर की वसूली में सुधार लाने और जो ग्राम अब तक हर घर जल घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर अविलंब योजना का लाभ सुनिश्चित करने को कहा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीडीसी ने डीपीएम जेएसएलपीएस अनील डुंगडुंग व डीईओ जगरनाथ लोहरा को एसएसजी-25 के अंतर्गत अधिक से अधिक फीडबैक प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समुदाय आधारित फीडबैक प्रणाली से योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित होती हैं। बैठक में चास कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट चंदन कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीपीएम चास, यूनिसेफ टीम व डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।