Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Post Office Launches Online Payment with QR Code for Hassle-Free Transactions
बोकारो प्रधान डाकघर समेत सभी डाकघर में ऑनलाईन पेमेंट शुरू

बोकारो प्रधान डाकघर समेत सभी डाकघर में ऑनलाईन पेमेंट शुरू

संक्षेप: बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो प्रधान डाकघर समेत सभी डाकघर में ऑनलाईन पेमेंट शुरूबोकारो प्रधान डाकघर समेत सभी डाकघर में ऑनलाईन पेमेंट शुरूबोकारो प्रधान डाक

Wed, 23 July 2025 04:41 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बोकारो
share Share
Follow Us on

बोकारो के डाकघर में मंगलवार से ऑनलाईन पेमेंट की शुरुआत हो गई। ऑनलाइन पेमेंट व क्यूआर कोड से भुगतान शुरु होने पर वैसे लोगो को राहत मिली है। जिन्हें स्पीड पोस्ट, लिफाफा, पोस्टकार्ड आदि की खरीदारी करने के लिए खुदरा पैसे की जरूरत पड़ती थी। आईटी 2.0 लागू होने से यह सुविधा प्रधान डाकघर समेत जिले के सभी उपडाकघरो में बहाल हो गई है। मंगलवार को लोगो ने स्पीड पोस्ट, पार्सल व अन्य के लिए ऑनलाईन भुगतान कर अपने काम किए। आईटी 2.0 लागू होने व कैश लेकर पहुंचने की झंझट से मुक्ति मिलने पर डाकघर पहुंचने वाले लोगो ने भी खुशी जताई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हालांकि पहले दिन कई बार लिंक फेल की शिकायतें भी मिली। बावजूद प्रधान डाकघर में करीब 250 से अधिक लोगो ने ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किए व कैश के स्थान पर यूपीआई के माध्यम से डाकघर में भुगतान किया। इसके लागू होते ही जिले के डाकघर व सभी उपडाकघरो में खाता पूर्ण रुप से ऑनलाइन हो गए हैं। जिसमें यूपीआई के माध्यम से शहरवासी अब ऑनलाइन घर बैठे भी राशि डाल सकेगे। इसके अलावा करंट स्टेट्स का जानकारी कभी भी लिया जा सकेगा। आमलोगों को डाकघर जाने अथवा कैश के झंझट से मुक्ति मिलेगी। साथ ही डाक विभाग का संपूर्ण कार्य पहले के विपरीत दो गुणी स्पीड से होगा। सेक्टर 2 प्रधान डाकघर समेत जिले में करीब 23 उपडाकघर हैं। जहां लोग अब क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे।