ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबोकारो पुलिस ने चास डकैती के आरोपियों का जारी किया स्कैच

बोकारो पुलिस ने चास डकैती के आरोपियों का जारी किया स्कैच

चास डकैती में गृहस्वामी से मिले हुलिये के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों का स्कैच जारी किया है। स्कैच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को भी भेजा है। ताकि सीसीटीएनएस के जरिये अपराधियों की तलाश...

बोकारो पुलिस ने चास डकैती के आरोपियों का जारी किया स्कैच
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 27 Sep 2018 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चास डकैती में गृहस्वामी से मिले हुलिये के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों का स्कैच जारी किया है। स्कैच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को भी भेजा है। ताकि सीसीटीएनएस के जरिये अपराधियों की तलाश पूरी की जा सके। एसपी कार्तिक एस ने मोबाइल नं. 9431706418, 9431706421, 9431706434 पर घटना से संबंधित जानकारी देने की अपील की है। मंगलवार की दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच हथियारबंद छह अपराधियों ने चास बाईपास रोड से सटे वैभव होटल के पीछे ठेकेदार रामसेवक सिंह, पत्नी, गार्ड, चालक को कब्जे में लेकर 30 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया था। डकैतों ने सभी को पिस्टल का भय दिखाकर मारपीट कर जख्मी किया, उसके बाद बंधक बनाकर डकैती की और जाते हुए सभी को बाथरूम में बंद कर आसानी से फरार हो गए थे। शाम 6 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली, इसके बाद जिले की सीमा सील कर जांच शुरू की गई। बिहार कनेक्शन: एसपी की निगरानी में एसआईटी की चार विंग तैयार की गई है। जिसमें से एक विंग डकैती के बिहार कनेक्शन को खंगालने में जुटी है। ठेकेदार का बिहार से पुराना रिश्ता है। बिहार में भी वे नामचीन ठेकेदार रहे हैं। इस लिहाज से पुलिस बिहार पुलिस से भी संपर्क कर जांच की जा रही है। पुलिस रिकॉड में ऐसे कई गिरोह है जो बिहार से झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में अपराध का संचालन करते हैं। जेल में पूछताछ: बोकारो में अपराध से नाता रखने वाले कई अपराधी फिलहाल जेल से बाहर हैं। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है। संभव है कि अपराध की अपनी प्रकृति बदलते हुए घटना की रणनीति बनाई हो। चास जेल के अंदर भी डकैती के नेचर से जुड़े अपराधियों से पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें