रेलवे फाटक के पास एक किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
रेलवे फाटक के पास एक किलो गांजा के साथ दो गिरफ्ताररेलवे फाटक के पास एक किलो गांजा के साथ दो गिरफ्ताररेलवे फाटक के पास एक किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
बोकारो, प्रतिनिधि। बालीडीह पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दो ठिकानों पर छापेमारी कर एक किलो 50 ग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सेक्टर 12 डी0 आवास संख्या 2085 निवासी रितेश मलिक व जैनामोड़ मिश्रा साइड निवासी विशिष्ट मिश्रा को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेजा गया है। बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना पर टीम का गठन कर बोकारो-रामगढ़ हाईवे में रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी रितेश की तलाशी ली गई। उसके पास से एक किलो गांजा के साथ चिलम व अन्य सामग्री बरामद की। उसकी निशानदेही पर जैनामोड़ मिश्रा साइड में छापेमारी कर गांजा के साथ आरोपी वशिष्ठ मिश्रा को गिरफ्तार किया। दोनों ने बताया कि वह दुंदीबाग से गांजा खरीदारी कर आसपास के इलाकों में बिक्री करते हैं। पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर दुंदीबाग में भी छापेमारी की गई। परंतु वहां से किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। फिर आरोपियों ने बताया कि गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी बिहार व ओडिशा से आने के बाद उन्हें फोन करते हैं और गांजा देकर वापस चले जाते हैं। जानकारी के आधार पर ओडिशा व बिहार से जुड़े नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।