नगर प्रशासन की मनमानी को लेकर इस्पात जनता मजदूर संघ ने की बैठक
बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ की बैठक में मजदूर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई। सदस्यों ने नगर प्रशासन के खिलाफ 10 जनवरी तक मांग पत्र सौंपने और मांगे न मानने पर 28 जनवरी को घेराव करने का निर्णय लिया। नए...

बोकारो। बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुधवार को संयुक्त महामंत्री आशा देवी के नेतृत्व में आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता तारकेश्वर महतो ने की। उन्होंने कहा नगर प्रशासन के मनमानी रवैये के विरोध में मजदूर आंदोलन की रुप रेखा तैयार की जा रही है। बोकारो प्लाट होल्डर से सफाई के नाम पर 3700 रुपया लिया जाता है। जबकि साफ सफाई का काम प्रबंधन नहीं कर रही है। इसके अलावे नवीकरण की समस्याओं पर समुचित निदान नहीं किया जा रहा है। कार्यालय सचिव गंगेश कुमार पाठक ने कहा बैठक में सर्वसम्मति से एसएन प्रसाद को आरजीबीएस का प्रभारी,रामचरण ठाकूर को सीआरएम 3, सुरेश राय सिंह को सीआरएम, सुमीत सिंह को प्लाट होल्डर बोकारो , सुरेश कुमार को असंगठित क्षेत्र, मंजू देवी को संगठन मंत्री शिक्षा व पुष्पा मिश्रा को संगठन मंत्री का प्रभार सौपा गया। उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा 10 जनवरी तक नगर प्रशासन को मांग पत्र सौप दिया जाएगा। मांग नहीं मानने पर 28 जनवरी को नगर प्रशासन का घेराव करने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताया। बैठक में अमरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, आशिष कुमार,विरेन्द्र कुमार कपरदार,गुलाम जिलानी,प्रतीमा व कविता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।