पहल : जनवरी के पहले सप्ताह में सदर में पीकू व एचडीयू की सुविधाएं हो जाएगी शुरू
पहल : जनवरी के पहले सप्ताह में सदर में पीकू व एचडीयू की सुविधाएं हो जाएगी शुरूपहल : जनवरी के पहले सप्ताह में सदर में पीकू व एचडीयू की सुविधाएं हो जाए

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल में नये साल में मरीजों को कई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें पांच बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड सहित एचडीयू व पीकू की सुविधाएं शामिल है। लंबे समय से इन सुविधाओं के लिए मरीजों का इंतजार था। दो तल्ले पर ओटी के बगल में पांच बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, बच्चों के भर्ती के लिए पीकू वार्ड व आठ बेड का एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी वार्ड) की सुविधाएं नए साल के जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इस दिशा में जोरशोर से पहल शुरू कर दी गयी है। इन सुविधाओं को शुरू होने से आमजन मरीजों को लाभ मिलेगा। इस बावत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में हर हाल में पीकू वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड और एचडीयू शुरू हो जाएगा।
पीकू वार्ड के लिए संसाधन है उपलब्ध
पीकू वार्ड के लिए पहले से सभी आधारभूत संरचनाएं उपलबध है। डीएस ने बताया कि 10 बेड का पीकू वार्ड होगा, जिसमें हर बेड पर मॉनिटर व वेंटिलेटर लगा रहा है। इस वार्ड में एक महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों को भर्ती की जाएगी। पीकू की सुविधाए नहीं होने के बच्चों को जेनरल मरीजों के साथ भर्ती किया जाता है। जेनरल ओटी के बगल में पांच बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड खोलने की तैयारी चल रही है। सर्जरी के बाद इस वार्ड में कुछ घंटों के लिए मरीजों को रखा जाएगा। उसके बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। एचडीयू वार्ड भी जनवरी में शुरू हो जाएगा। इसमें प्रसव से पहले और प्रसव के बाद मरीज को रखा जाएगा। प्रसव की जटिलता से निपटने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।