बोकारो के 65 सरकारी स्कूलों ने नहीं शुरू किया आपार आईडी का काम
बोकारो प्रतिनिधि।शिक्षा विभाग की ओर से जिले के कुल 1560 सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का आपार आईडी बनाने का काम करने का निर्देश सभी

बोकारो प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के कुल 1560 सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का आपार आईडी बनाने का काम करने का निर्देश सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को दिया गया था। इसके लिए सभी यू-डायस पोर्टल के माध्यम से सत्र 2024-25 में अध्यनरत शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का अपार आईडी बनाने का कार्य 10 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था। जबकि सरकारी स्कूल के छात्रों का आपार आईडी का काम पूरा काम करने को लेकर मेगा आपार आईडी बनाने को लेकर सभी प्रधानाध्यापक को सूचना दी गई थी। इसके बाद भी कुल 568 सरकारी स्कूलों की ओर से आपार आईडी बनाने का काम को पूरा नहीं किया गया था। लेकिन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजे जाने पर स्कूल के शिक्षक काम को पूरा करने को लेकर रेस हो गए थे। जबकि इसके बाद भी जिले के कुल 65 विद्यालय अब तक आपार आईडी का पूर्ण कार्य नहीं किया गया है,जो अत्यंत खेद का विषय है। जबकि एसडीएमआईएस के कार्य के प्रति संबंधित प्रधानाध्यापक की उदासीनता का परिचायक है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजीत भरती ने संबंधित सभी 65 सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर जिला से प्राप्त निर्देशानुसार निर्देश दिया है की 30 दिसंबर तक अपार मॉडल कर शैक्षणिक सत्र 2024-25 का कार्य पूर्ण करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।