ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबोकारो जिला अंतर स्कूल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता

बोकारो जिला अंतर स्कूल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता

सेक्टर-4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रांगण में रविवार को बोकारो जिला रोप स्किपिंग एसोसिएशन ने बोकारो जिला अंतर स्कूल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। बोकारो जिला अंतर स्कूल रोप...

बोकारो जिला अंतर स्कूल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोMon, 30 Jul 2018 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रांगण में रविवार को बोकारो जिला रोप स्किपिंग एसोसिएशन ने बोकारो जिला अंतर स्कूल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। बोकारो जिला अंतर स्कूल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में जिले के सात स्कूली छात्र व छात्राओं ने अलग-अलग स्पद्र्धाओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में विभाजित की गई, जिसमें नो ब्वॉयस कैटेगरी अंडर-11, सब-जूनियर कैटेगरी अंडर 14 व जूनियर कैटेगरी अंडर 19 आयु वर्ग शामिल हैं। आयोजन सचिव ने बताया कि एक स्कीपर ने सिर्फ दो मास्टर इवेंट्स और तीन टीम इवेंट्स में हिस्सा लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बोकारो पब्लिक स्कूल को विजेता ट्रॉफी दिया। बीपीएस ने 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 9 कांस्य प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जीजीपीएस ने 9 गोल्ड, 10 सिल्वर व नौ कांस्य पदक हासिल कर दूसरा स्थान पाया। एआरएस पब्लिक स्कूल ने 8 गोल्ड ,10 सिल्वर व आठ कांस्य पदक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। मौके पर एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गिस , बोकारो पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रूपा सिन्हा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें