Bokaro District Education Department Announces Schedule for Sports Competitions बोकारो जिला का प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 16 जून से , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro District Education Department Announces Schedule for Sports Competitions

बोकारो जिला का प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 16 जून से

अंडर 15 व 17 फुटबॉल बालक व बालिका स्कूल टीमें लेंगी हिस्सा बोकारो जिला का प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 16 जून से बोकारो जिला का प्रखंड स

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 21 May 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
बोकारो जिला का प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 16 जून से

बोकारो जिला के शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों के साथ जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक की ऑनलाइन बैठक मंगलवार को हुई । जिसमें जिले में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन करने की तिथि के बारे में निर्णय लिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिला स्तर पर प्रखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 16से 19 जून तक करने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के सभी सरकारी स्कूल के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। जबकि जिला स्तरीय सुब्रतो कप अंतर्राष्टीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 28 जून तक किया जाएगा।

इसी प्रकार प्रमंडल स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 11 जुलाई तक किया जाएगा। साथ ही राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 20 जुलाई तक किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सीधे जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 20 जुलाई तक किया जाएगा। इसी प्रकार खेलो झारखंड में 12 इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस बार बैंड प्रतियोगिता का भी अलग से आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यालय स्तर पर बैंड प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 7 जुलाई तक होगा। वहीं प्रखंड स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 20 जुलाई तक किया जाएगा। जबकि जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 25 अगस्त तक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।