Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro District Cricket Association T20 Tournament Bokaro Coaching Academy Wins Final

बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी बना चैंपियन

बीडीसीए एलीट ग्रुप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्नबोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी बना चैंपियन बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी बना चैंपियन बोकारो किकेट कोचिंग एक

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 14 Dec 2024 12:20 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित ग्रुप एडिट ग्रुप टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की टीम को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से आकाश यादव ने 26 व मूसा राजा सुल्तान ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की ओर से ऋषभ कुशवाहा ने 8 रन देखकर एवं गोलू पर्वत ने चार रन लेकर दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 7 7 रन 15.2 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से रोहित सिंह ने 40 व वाजिद इकबाल ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की ओर से अंशु कुमार सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट लिए लिए। आकाश यादव व वीरेंद्र यादव को एक-एक सफलता मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें