बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी बना चैंपियन
बीडीसीए एलीट ग्रुप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्नबोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी बना चैंपियन बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी बना चैंपियन बोकारो किकेट कोचिंग एक
बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित ग्रुप एडिट ग्रुप टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की टीम को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से आकाश यादव ने 26 व मूसा राजा सुल्तान ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की ओर से ऋषभ कुशवाहा ने 8 रन देखकर एवं गोलू पर्वत ने चार रन लेकर दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 7 7 रन 15.2 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से रोहित सिंह ने 40 व वाजिद इकबाल ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की ओर से अंशु कुमार सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट लिए लिए। आकाश यादव व वीरेंद्र यादव को एक-एक सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।