Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro District Coordination Committee Meeting Reviews Education and Welfare Schemes

विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था दुरूस्त के लिए डीएमएफटी से उपलब्ध कराया जाए फंड : डीसी

विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था दुरूस्त के लिए डीएमएफटी से उपलब्ध कराया जाए फंड : डीसीविद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था दुरूस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 26 Aug 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था दुरूस्त के लिए डीएमएफटी से उपलब्ध कराया जाए फंड : डीसी

बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पानी और बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली। इस क्रम में वैसे विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्यों के लिए विभागीय आवंटन के साथ-साथ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) व कॉरर्पोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) मद से भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए समाज कल्याण विभाग को आवंटन संबंधित प्रखंड के बीडीओ को हस्तांतरित करने और इस कार्य को आगामी 5 नवंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसरों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई का भी जायजा लें। महिलाओं व दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए अतिरिक्त शौचालय चिन्हित करें, जरूरत हो तो निर्माण के लिए जिला को प्रस्ताव भेजे। एक सप्ताह में पूरी करें हैंड ओवर की प्रक्रिया गोमिया प्रखंड के हुरलुंग में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अगले एक सप्ताह के भीतर हैंडओवर की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया। कोई भी भवन अगर निर्माण कार्य पूरा हो गया तो संबंधित विभाग को हैंडओवर की प्रक्रिया को बिना किसी विलंब के पूरा करें। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों का पंजीकरण अभियान चलाकर पांच दिनों में कम से कम लक्ष्य का 70 प्रतिशत प्राप्त करें। सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर टीम गठित कर शैक्षणिक संस्थाओं का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। सितंबर माह में तिथि निर्धारण कर आधार सीडिंग व सत्यापन कार्य पूरा करें। खाली विद्यालय भवनों की सूची उपलब्ध कराएं शिक्षा विभाग को विलय के बाद खाली पड़े विद्यालय भवनों की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इन भवनों का उपयोग आजीविका योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि आगामी दिनों में धानकटनी महोत्सव का आयोजन किया जाए। धान अधिप्राप्ति प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। अक्टूबर माह में धान अधिप्राप्ति शुरू होगी। किसानों के पंजीकरण कार्य को अभियान चलाकर तेजी से किया जाए। बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी। मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, चास डीसीएलआर प्रभाष दत्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।